Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार लगाएं श्रीकृष्ण को भोग | Boldsky *Religious

2022-08-18 329

Laddu Gopal is served on the day of Janmashtami. They are decorated, new clothes and ornaments are put on. Apart from this, Laddu Gopal is pampered like a child and his beloved Makhan Mishri is offered. Apart from Makhan Mishri, there are other things which are dear to Gopala. It is believed that by offering Bhog to Laddu Gopal, there is never any shortage of food grains in the house. In such a situation, the enjoyment offered according to the zodiac works to convert luck into ultimate good fortune.

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की सेवा की जाती है. उनका शृंगार किया जाता है, नए वस्त्र और आभूषण पहनाए जाते हैं. इसके अलावा, लड्डू गोपाल को बालक की तरह ही लाड लड़ाया जाता है और उनके प्रिय माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है. मखान मिश्री के अतिरिक्त और भी ऐसी चीजें हैं जो गोपाला को प्रिय हैं. माना जाता है कि लड्डू गोपाल को भोग लगाने से घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती. ऐसे में राशि अनुसार लगाया गया भोग भाग्य को परम सौभाग्य में परिवर्तित करने का काम करता है.

#Janmashtami2022 #Rashibhog #Zodiacsign

Videos similaires